Thursday, April 28, 2011

हरियाणा में 20 हजार टीचर भरती होंगे

             हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अगले आठ महीने के दौरान करीब 20 हजार नियमित टीचर भरती किए जाएंगे। भरती प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। तीन महीने टे्रनिंग करवाकर एक अप्रैल 2012 से ये टीचर स्कूलों में चले जाएंगे।
हरियाणा में इस समय 15405 गेस्ट (कांटै्रक्ट) टीचर हैं। इनमें से 10152 टीचर योग्यता पूरी करते हैं। ये टीचर जब गेस्ट के तौर पर रखे गए थे, तब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (स्टेट) नहीं रखी गई थी। इसलिए ये संबंधित पोस्ट की योग्यता पूरी करते हैं। इसके बाद स्टेट लागू कर दिया तो उसके बाद 5253 गेस्ट टीचर ऐसे हैं जो योग्यता पूरी नहीं करते हैं। इनमें अधिकतर जेबीटी टीचर हैं, जो बीए बीएड तो हैं, लेकिन उनके पास डिप्लोमा इन एजूकेशन (डीएड) नहीं है। सभी 15405 गेस्ट टीचर के अलावा शिक्षा विभाग को 4421 टीचर की जरूरत है।
 
हाईकोर्ट में स्कूल शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन ने दो शपथ पत्र दिए। जिनमें उन्होंने गेस्ट टीचर का लेखा-जोखा और उनके अतिरिक्त पदों की जानकारी दी है। हरियाणा के एडवोकेट जनरल हवा सिंह हुड्डा ने सरकार से पूछने के बाद हाईकोर्ट को टीचर भरती प्रक्रिया का शेडूल दिया है। हाईकोर्ट ने इस शेडूल को मानते हुए निर्देश दिए हैं कि अगर उसकी पालना नहीं हुई तो उसे अदालत की अवमानना माना जाएगा। 
Published in A.Ujala (Noida-Haryana) Dt. 27Apr,2011

No comments:

Post a Comment