Thursday, April 28, 2011

1600 बर्खास्त पुलिस सिपाहियों को राहत नहरी गार्ड पद के लिए कर सकेंगे आवेदन

   ● नहरी गार्ड पद के लिए कर सकेंगे आवेदन         
   ● 10 साल की छूट दी उम्र में, जेल वार्डर के बहाली में भी मिल सकती है छूट

        हरियाणा सरकार ने 1600 बर्खास्त सिपाहियों सीधे तो भरती कर एडजस्ट नहीं किया, लेकिन उन्हें बड़ी राहत देते हुए उम्र में 10 साल की छूट दी है। वे नहरी गार्ड पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के इन 1600 पुलिस सिपाहियों को कई साल पहले बर्खास्त किया था। उसके बाद ये एडजस्ट करने की मांग करते रहे हैं। एक बार मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इन बर्खास्त सिपाहियों को जेल वार्डर के पद पर एडजस्ट करने के लिए मंजूरी भी दे दी थी, लेकिन वित्त विभाग ने उसे नहीं माना। उसके बाद से ये धक्के खा रहे हैं। अब सिंचाई विभाग ने 712 पद नहरी गार्ड (पुरुष) के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें सामान्य श्रेणी के लिए आवेदनकर्ता 18 से 40 साल होना चाहिए, लेकिन एक विशेष प्रावधान 1600 बर्खास्त सिपाहियों के लिए रखा है कि उन्हें उम्र में 10 साल की विशेष छूट दी जाएगी।

हरियाणा में 20 हजार टीचर भरती होंगे

             हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अगले आठ महीने के दौरान करीब 20 हजार नियमित टीचर भरती किए जाएंगे। भरती प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। तीन महीने टे्रनिंग करवाकर एक अप्रैल 2012 से ये टीचर स्कूलों में चले जाएंगे।
हरियाणा में इस समय 15405 गेस्ट (कांटै्रक्ट) टीचर हैं। इनमें से 10152 टीचर योग्यता पूरी करते हैं। ये टीचर जब गेस्ट के तौर पर रखे गए थे, तब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (स्टेट) नहीं रखी गई थी। इसलिए ये संबंधित पोस्ट की योग्यता पूरी करते हैं। इसके बाद स्टेट लागू कर दिया तो उसके बाद 5253 गेस्ट टीचर ऐसे हैं जो योग्यता पूरी नहीं करते हैं। इनमें अधिकतर जेबीटी टीचर हैं, जो बीए बीएड तो हैं, लेकिन उनके पास डिप्लोमा इन एजूकेशन (डीएड) नहीं है। सभी 15405 गेस्ट टीचर के अलावा शिक्षा विभाग को 4421 टीचर की जरूरत है।
 

Thursday, April 14, 2011

स्टेट पास अध्यापकों को देना होगा दोबारा टेस्ट!



राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने भेजी अधिसूचना

150 नंबरों का टेस्ट होगा, न्यूनतम पास अंक 60

नेगेटिव मार्किँग नहीं होगी 

कानूनी सलाह लेंगे निदेशक, सेकेंडरी एजूकेशन (हरियाणा)  
       हरियाणा में अब पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले टीचरों को शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) दोबारा देनी पड़ सकती है क्योंकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने सभी राज्यों को जो अधिसूचना भेजी है, उसके सिलेबस के अनुसार हरियाणा के राज्य शिक्षक पात्रता टेस्ट नहीं हुए हैं। अब पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले टीचरों का एक टेस्ट होगा और छठी से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले टीचरों का दूसरा टेस्ट होगा। डेढ़ घंटे के इस टेस्ट के 150 अंकों में से पास होने के लिए न्यूनतम 60 अंक लेना जरूरी है।
      राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने हरियाणा को भेजी अधिसूचना  के अनुसार सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में वही व्यक्ति टीचर लग सकेगा, जिसने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद या संबंधित राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षक पात्रता टेस्ट पास किया होगा। इसके लिए जो टीचर पहली से पांचवीं तक पढ़ाना चाहता है, उसे एक टेस्ट देना होगा अगर कोई छठी से आठवीं तक पढ़ाना चाहता है तो उसे दूसरा टेस्ट देना होगा।

Wednesday, April 13, 2011

राजस्थान टैट (TET) आवेदन तिथि 21 से बढ़ाकर 22 अप्रैल की

   टैट के अभ्यर्थी अब 21 अप्रैल तक ऑन लाइन फॉर्म डाउन लोड कर सकेंगे, जबकि हार्ड कापी 22 अप्रैल तक जमा कराई जा सकेगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव व आरटीईटी समन्वयक मिरजू राम शर्मा के मुताबिक पूर्व में आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल थी। बोर्ड प्रबंधन ने बोर्ड की वेबसाइट पर भी आवेदन पत्र भरने व जमा कराने का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है।

Tuesday, April 5, 2011

HSSC-S.S. Master(372 Posts) Screening Test Result Out

                                       HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION
                                                  BAYS NO. 67-70, SECTOR-2,
                                                     PANCHKULA-134151


                                                                RESULTS

     On the basis of Written Test held on 27-03-2011 and pursuant to Commission’s notice dated 16-02-2011 , candidates have been shortlisted for interview for the under mentioned categories of posts provisionally and further subject to determination of their eligibility including condition of subject combination.

S.S. Master, Education Department, Haryana (372 Posts)
Advt. No. 4/2009, Category No. 05


Click HERE for Result