Wednesday, November 16, 2016

सीबीएसई ने बढ़ाई नेट आवेदन की तिथि

देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा / जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा (नेट / जेआरएफ) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर से बढ़ाकर 24 नवंबर, 2016 कर दी है। बोर्ड ने यह फैसला नोटबंदी को देखते हुए जनहित में लिया है।सीबीएसई की ओर से डायरेक्टर यूजीसी नेट की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अब 22 जनवरी, 2017 को होने वाली यूजीसी नेट / जेआरएफ की परीक्षा के लिए 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन और 24 नंवबर तक ई-चालान, डेबिट, क्रेडिट कॉर्ड से फीस का भुगतान संभव है।
पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 17 नवंबर निर्धारित थी। यहां बता दें कि बोर्ड नेट / जेआरएफ की परीक्षा में आवेदकों को ई चालान भी भरवाना होता है।

No comments:

Post a Comment