सितंबर अंत से शुरू होने वाली हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के सेमेस्टर एग्जाम रद्द हो सकते हैं। पंचायत चुनावों को देखकर ऐसा लग रहा है कि परीक्षाएं टालनी पड़ेंगी।
हालांकि, बोर्ड ने अभी परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा नहीं की है, लेकिन परीक्षाओं को टालकर मार्च महीने में लिए जाने का प्रपोजल सरकार को भेजा गया है।
बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास की पहली सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 सितंबर से ली जानी थी, जो अक्टूबर के अंत तक खत्म होती, लेकिन इसी दौरान पंचायत चुनाव भी होने हैं। इसी के चलते बोर्ड ने सरकार के पास परीक्षाएं स्थगित कर मार्च में पहले और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं एक साथ लेने का प्रपोजल भेजा है।
बोर्ड की परीक्षाओं को संचालित करवाना हो या पंचायत चुनाव की जिम्मेदारी, ये दोनों ही काम स्कूल के टीचरों को निभाने होते हैं। अगर दोनों आयोजन एक साथ होंगे तो टीचरों के लिए ही नहीं बल्कि प्रशासन के लिए भी मुश्किलें आएंगी।
सोशल साइट्स पर बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की चर्चाएं तेज हैं। इन खबरों का खंडन करते हुए बोर्ड प्रवक्ता मीनाक्षी रमाकांत का कहना है कि उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार के पास परीक्षाएं रद्द करने का प्रपोजल भेजा है, जिसका अभी कोई जवाब नहीं आया है।
No comments:
Post a Comment