Saturday, September 19, 2015

मार्च में एक साथ हो सकते हैं पहले और दूसरे सेमेस्टर के एग्जाम

सितंबर अंत से शुरू होने वाली हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के सेमेस्टर एग्जाम रद्द हो सकते हैं। पंचायत चुनावों को देखकर ऐसा लग रहा है कि परीक्षाएं टालनी पड़ेंगी।
हालांकि, बोर्ड ने अभी परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा नहीं की है, लेकिन परीक्षाओं को टालकर मार्च महीने में लिए जाने का प्रपोजल सरकार को भेजा गया है।

Wednesday, September 2, 2015

जेबीटी परिणाम की जांच अब सीएफएसएल चंडीगढ़ को

  हरियाणा में जेबीटी के 9455 शिक्षकों की भर्ती के परिणाम की जांच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट अब सेंट्रल फोरेंसिक साइंटिफिक लेबोरेटरी (सीएफएसएल) चंडीगढ़ से कराएगी। हाईकोर्ट की ओर से सील किए गए कंप्यूटर व हार्ड डिस्क लैब के हवाले कर दिए गए हैं। सीएफएसएल चंडीगढ़ के डायरेक्टर ने बुधवार को बेंच के समक्ष पेश होकर कहा कि लैब में पांच दिन में ही जांच मुकम्मल कर ली जाएगी, लेकिन हाईकोर्ट ने तीन हफ्ते में जांच पूरी करने का निर्देश देते हुए सुनवाई 23 सितंबर के लिए स्थगित कर दी है।

Tuesday, September 1, 2015

9455 जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली से इन्कार

पिछले साल चयनित 9455 जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति मामले में सरकार ने धांधली से इन्कार किया है। सोमवार को कर्मचारी चयन आयोग के सचिव महावीर कौशिक व टीचर सेलेक्शन बोर्ड की प्रोग्रामर रही सविता ने हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा कि अंक देने में कोई फर्जीवाड़ा नहीं हुआ। इस जवाब से चयनित शिक्षकों को बड़ी राहत मिल सकती है। मंगलवार को कोर्ट इस मामले में फैसला सुना सकती है।
पहले टीचर सेलेक्शन बोर्ड व अब स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में ठेके पर कार्यरत सविता ने हलफनामे में कहा है कि फाइनल रिजल्ट तैयार करते समय चूकवश एमए पास उम्मीदवारों के दो अंक साक्षात्कार में जोड़े नहीं गए थे। बाद में गलती सामने आने के बाद इसे ठीक कर दिया गया, जबकि कुल अंक में कोई गलती नहीं थी। इसी के आधार पर मेरिट बनाकर रिजल्ट वेबसाइट पर लोड कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह तकनीकी चूक थी और इसमें किसी का कोई दबाव नहीं था।

HTET अक्टूबर नहीं, नवंबर में होने की संभावना

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट करवाने के लिए नए सिरे से तैयारियां शुरू कर दी हैं। अक्टूबर की बजाए नवंबर माह में पात्रता परीक्षा करवाने के लिए सुझाव बोर्ड प्रशासन ने सरकार को भेजा है। हालांकि अभी सरकार की ओर से इस पर अंतिम फैसला लिया जाना है।
 सूत्रों के अनुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने नवंबर माह के प्रथम पखवाड़े के पहले दो सप्ताह में हरियाणा पात्रता परीक्षा करवाने के लिए सुझाव दिया है। इनमें 7 व 8 नवंबर और 14 व 15 नवंबर को पात्रता परीक्षा करवाने के लिए उचित बताया गया है।15 नवंबर को एसएससी की परीक्षा है। इस वजह से संभावना यह है कि 7 व 8 नवंबर को ही पात्रता परीक्षा करवाने का अंतिम फैसला होगा।