Thursday, April 16, 2015

हरियाणा पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया आज से

•ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध होंगे 16 अप्रैल से
हरियाणा प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेजों की 69280 सीटों के लिए बृहस्पतिवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। इस संबंध में जरूरी जानकारी, मदद के लिए टोल फ्री नंबर और मेल आईडी और वेबसाइट जारी कर दी गई है। साथ ही पहली बार मानेसर के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज को दाखिला केंद्र बनाया गया है।
हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी (एचएसटीईसी) द्वारा आयोजित दाखिला प्रक्रिया डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लेटरल एंट्री में दाखिला लेने वालों के लिए भी है। इसके लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
 आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के छात्र को 500, जबकि आरक्षित वर्ग के छात्र को 200 रुपये का चालान जमा कराना होगा। चालान फीस पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई और एक्सिस बैंक में जमा करानी होगी।
 लेटरल एंट्री के लिए 2 मई से रोल नंबर जारी किया जाएगा। लेटरल एंट्री टेस्ट में केवल दो वर्ष का आईटीआई कोर्स करने वाले या साइंस से 12वीं उत्तीर्ण छात्र भाग ले सकेंगे।
•ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध होंगे 16 अप्रैल से
•पॉलिटेक्निक के लिए रोल नंबर, दूसरी जानकारियां मिलेंगी 21 मई से
•प्रवेश परीक्षा 31 मई को सुबह 10 बजे
•लेटरल के लिए रोल नंबर मिलेगा 6 मई से
•लेटरल के ऑनलाइन टेस्ट 12 से 19 मई तक
•पॉलिटेक्निक में कुल सीटें : 69280
•सरकारी कॉलेजों में सीटें : 9765
•प्राइवेट कॉलेजों में सीटें: 59515

•टोल फ्री नंबर: 18004202026

No comments:

Post a Comment