Monday, June 30, 2014

हरियाणा पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षण 7 जुलाई से

हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड ने पुलिस में 8275 पुरुष कांस्टेबल की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण 7 जुलाई से दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षण 14 अगस्त तक जारी रहेगा।1शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित चौधरी देवीलाल स्टेडियम में 7 जुलाई से 8 अगस्त तक किया जाएगा। इसी प्रकार यह परीक्षण अंबाला शहर के सेक्टर-10 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में भी 14 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा।
 पुरुष सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया को तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया था। अब इसका कार्यक्रम दोबारा घोषित किया गया है। चौ. देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 पंचकूला में उम्मीदवारों की दौड़ एस्ट्रोटर्फ ट्रैक पर कराई जाएगी। 800 मीटर की दौड़ जूता पहनना जरूरी होगा। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षण का कार्यक्रम पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सभी पात्र उम्मीदवार परीक्षण में उपस्थिति के लिए अपना-अपना दिन तथा समय वेबसाइट पर देख सकते हैं। याद रहे कि पुरुष कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन डिवाइस (आरएफआइडी) के फेल होने की वजह से बीच में रोक देनी पड़ी थी। पुलिस कांप्लेक्स मधुबन में इस डिवाइस ने काम करना बंद कर दिया था। सिक्योरिटी के लिहाज से वहां पहले से जैमर लगे हुए हैं।

Friday, June 27, 2014

डीयू में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम समाप्त

चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (एफवाईयूपी) को वापस लेने पर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कुलपति प्रो. दिनेश सिंह की सहमति के बाद डीयू और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के बीच गतिरोध समाप्त हो गया है।
कुलपति ने शुक्रवार को यूजीसी के समक्ष समर्पण करते हुए वक्तव्य जारी किया कि चार वर्षीय पाठ्यक्रम वापस लेते हुए डीयू 2012-2013 सत्र की तर्ज पर ही दाखिले लेगा। दाखिला प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए प्रिंसिपलों की 12 सदस्यीय समिति विचार करेगी। संभावना जताई जा रही है कि दाखिले मंगलवार से शुरू हो सकते हैं। चार वर्षीय पाठ्यक्रम वापस होने पर शिक्षक व छात्र संगठनों ने खुशी जताई है।

HSTSB - PGT Sanskrit Result Out

HARYANA SCHOOL TEACHERS SELECTION BOARD
BAYS NO. 73-76, SECTOR-2, PANCHKULA
                 (www.hstsb.gov.in)


PGT Sanskrit (Cat. No. 10)/Advt. No. 1/2012 (1465 Posts)

RESULTS-OTHER THEN MEWAT CADRE

Click Here to see Results

Tuesday, June 24, 2014

जुलाई में मिलेंगे पीजीटी को नियुक्ति पत्र

अनुभव के आधार पर चयनित पीजीटी को नियुक्ति के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। जुलाई महीने में स्कूल खुलने पर ही पीजीटी को शिक्षा निदेशालय से नियुक्ति आदेश जारी होंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने पीजीटी को आश्वस्त किया है कि उन्हें स्कूल खुलते ही ज्वाइनिंग दे दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन पीजीटी के साथ मुलाकात में दिया। काफी संख्या में चयनित उम्मीदवार मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। हुड्डा से मिलने के लिए नव चयनित पीजीटी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पंचकूला से ऑटो व कारों में वे मुख्यमंत्री आवास के पास तो पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया। चूंकि उन्हें मुलाकात का समय मुख्यमंत्री की ओर से नहीं मिला था। पीजीटी ने जबरन आगे बढ़ने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें पीछे हटा दिया। इस दौरान पुलिस व चयनित उम्मीदवारों की काफी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद सीआइडी कर्मियों ने हस्तक्षेप करते हुए पीजीटी को हुड्डा से वार्ता के लिए दस मिनट का समय दिया।

Monday, June 16, 2014

डीयू में 54 हजार सीटों के लिए पौने तीन लाख आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दो जून से शुरू आवेदन प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई। ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत 54 हजार सीटों के लिए आवेदन का आंकड़ा देर रात पौन तीन लाख के पार पहुंच गया। यानी हर सीट के लिए इस बार लगभग पांच आवेदन आए हैं। वहीं इस बार डीयू में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या ने नया रिकार्ड बनाया है। शाम छह बजे तक ही ऑनलाइन व आफलाइन आवेदनों की कुल संख्या पौने तीन लाख को पार कर गई। रात साढ़े दस बजे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की कुल संख्या दो लाख 43 हजार 588 थी।

सेंट स्टीफंस में एक सीट पर 58 उम्मीदवार
डीयू के सेंट स्टीफंस कालेज में दाखिले की ललक छात्रों के बीच अब भी जारी है। कॉलेज के विभिन्न विषयों में मात्र 400 सीट के लिए शाम छह बजे तक 23,330 छात्रों ने आवेदन किया था। प्रति सीट आंकड़ा निकालने पर कालेज में एक सीट के लिए 58 आवेदन आए।

Sunday, June 15, 2014

सात दिन में पक्का होंगे 5200 चालक-परिचालक

हरियाणा रोडवेज में अनुबंध पर कार्यरत 8200 चालक-परिचालकों में से 5200 को सात दिन में पक्का कर दिया जाएगा। जुलाई महीने से पक्का होने वाले कर्मचारियों को दोगुना वेतन मिलेगा। सरकार इन्हें 1 जनवरी से जून महीने तक का एरियर देने पर भी सहमत हो गई है। जिन कर्मचारियों ने पक्का होने के लिए सरकार की नीति से सहमति का शपथ पत्र अभी नहीं दिया है, अगर वे भी इस महीने शपथ पत्र दे देते हैं तो उन्हें भी नियमितीकरण का लाभ मिल सकता है।
प्रदेश के उद्योग मंत्री रणदीप सुरजेवाला रोडवेज कर्मियों के लिए एक बार फिर खेवनहार साबित हुए हैं। कर्मचारियों को उनका हक दिलाने में सुरजेवाला की अहम भूमिका रही है। रोडवेज तालमेल कमेटी व सरकार के बीच वह कड़ी की तरह काम कर रहे थे। उन्होंने ही कर्मचारियों को वार्ता की मेज तक लाया।

Wednesday, June 11, 2014

हरियाणा में गेस्ट टीचर्स के भी आएंगे अच्छे दिन

हरियाणा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स के भी अच्छे दिन आने वाले हैं। दिसंबर 2005 से नवंबर 2007 तक नियुक्त हुए अतिथि अध्यापकों को पक्का होने की आस बंध गई है। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को गेस्ट टीचर्स के नियमितीकरण के लिए दस वर्षीय पॉलिसी बनाने पर सहमति जता दी। गेस्ट टीचर्स पक्का होने के लिए बीते कई दिनों से ताकत झोंके हुए थे। उद्योग मंत्री रणदीप सुरजेवाला की अध्यक्षता में चंडीगढ़ से लेकर कैथल तक बैठकों का लंबा दौर चला। सुरजेवाला पहले गेस्ट टीचर्स के दोनों गुटों को एक मंच पर लाए और उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से वार्ता तय कराई।

Tuesday, June 10, 2014

अध्यापक शिक्षा प्रणाली की मजबूती को सरकार ने बनाई कमेटी

प्रदेश सरकार ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में राज्य में अध्यापक शिक्षा प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति की बैठक में यह फैसला लिया गया।
कमेटी में हिसार के गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, सिरसा के चौधरी चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय और रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी सदस्य होंगे। बैठक में भुक्कल ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए, ताकि विद्यार्थियों को रोजगारपरक बनाया जा सके और वे संबंधित क्षेत्रों में नौकरी आसानी से हासिल कर सकें। मंत्री एक सप्ताह के पश्चात इस संबंध में कुलपतियों की समीक्षा बैठक लेंगी। बैठक में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति ले. जनरल (सेवानिवृत) डॉ डीडीएस संधू, गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डॉ. एमएल रंगा, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति एचएस चहल, चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति डॉ आरएस शर्मा, स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन डॉ केसी भारद्वाज, उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएस प्रसाद, स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरीना राजन, स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक अत्रे मौजूद रहे।

हरियाणा में कई आयोगों के शीघ्र भरे जाएंंगे वैधानिक पद

हरियाणा सरकार वैधानिक पदों पर नियुक्ति करने में जुट गई है। कई आयोगों के पद खाली पड़े हैं। अगले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले ये सभी पद भर दिए जाएंगे।
शिक्षक भर्ती बोर्ड का अध्यक्ष पद रिक्त चल रहा है। इस पद पर भी इसी सप्ताह सर्च कमेटी सर्च कर लेगी। यह पद भी जल्द भरा जाएगा। 
 सूत्रों के मुताबिक हरियाणा लोक सेवा आयोग के दो सदस्य नियुक्त किए जाने हैं। ये पद हाल में रिक्त हुए हैं। इन पदों को भरने के लिए सोमवार को मुख्य सचिव कार्यालय ने फाइल मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास भेज दी है। आयोग के ये पद भरने को आवेदन मांगे जा सकते हैं। वैसे अंतिम फैसला मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी करती है और नामों की सिफारिश राज्यपाल के पास भेजती है। राज्यपाल उसकी अनुमति देते हैं।
सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों के दो पद रिक्त हैं। इन पदों को भरने की प्रक्रिया भी सोमवार को शुरू हो गई है। इस बार रिटायर्ड अफसरों या राजनीतिक क्षेत्र के लोगों को ये पद मिल सकते हैं। पिछली बार दो पदों पर पत्रकार और एक पर रिटायर्ड अफसर को नियुक्त किया गया था।

हरियाणा में सहायक लेक्चरर की भर्ती का मामला


हरियाणा में सहायक लेक्चरार की भर्ती के लिए अब सभी पीएचडी धारक आवेदन कर सकेंगे, एक हफ्ते के भीतर। इसके बाद समयावधि में वृद्धि नहीं की जाएगी, क्योंकि राज्य में अध्यापकों की कमी है और भर्ती करनी जरूरी है।
यह आदेश हाईकोर्ट के जस्टिस महेश ग्रोवर एवं जस्टिस जसपाल सिंह ने सुमित्रा बिश्नोई द्वारा दायर याचिका का निपटारा करते हुए सोमवार को दिया।

Wednesday, June 4, 2014

हरियाणा शिक्षक चयन बोर्ड के पूर्णकालिक अध्यक्ष की तलाश शुरू

हरियाणा सरकार ने राज्य स्कूल शिक्षक चयन बोर्ड के पूर्णकालिक अध्यक्ष की तलाश आरंभ कर दी है। मुख्यमंत्री के नजदीकी नंदलाल पूनिया के इस पद से इस्तीफा देने के बाद दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बोर्ड के सदस्य ज्ञान सहोता को कार्यवाहक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मुख्यमंत्री के विश्वासपात्रों में गिने जाने वाले ज्ञान सहोता को तीन जनवरी को बोर्ड का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था। मुख्य सचिव एससी चौधरी की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य स्कूल शिक्षक चयन बोर्ड के कालेजियम की बैठक में पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए जाने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई। कालेजियम का सदस्य होने के नाते शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरीना राजन और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) डॉ. डीडीएस संधू ने बैठक में भागीदारी की। यह समिति इस पद के लिए विशेष रूप से शैक्षणिक या प्रशासनिक क्षेत्र के उचित वरिष्ठ स्तर के अनुभवी व विशेषज्ञ व्यक्ति की तलाश कर रही है। हरियाणा स्कूल टीचर सलेक्शन बोर्ड के पास वार्षिक आधार पर 5000 से 7000 स्कूल टीचर भर्ती करने का कार्य है। वर्ष 2013-14 के दौरान इस बोर्ड ने करीब 8000 स्नातकोत्तर अध्यापकों की भर्ती की है। दूसरा, 10000 प्राथमिक स्तर के अध्यापकों की चयन प्रक्रिया पाइप लाइन में हैं। आवेदन आने के बाद समिति की अगली बैठक जल्दी बुलाने की बात कही गई है।

Monday, June 2, 2014

एमडीयू रोहतक करवाएगा बीएड में विद्यार्थियों के दाखिले

प्रदेश सरकार ने बीएड परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर
दी है। जिसके तहत परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी इस बार
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक को सौंपी गई है। बीएड के
दाखिले के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। प्रदेश के
490 कॉलेजों में प्रवेश के लिए एमडीयू प्रशासन आवेदन मांगेगे। एमडीयू से संबद्ध बीएड के करीब 300 कॉलेज, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र से संबद्ध करीब 160 कॉलेज तथा चौ. देवीलाल विवि सिरसा के करीब 30 कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में बीएड के करीब 60 हजार विद्यार्थियों के दाखिले होने हैं।