Sunday, February 23, 2014

सीएम हुड्डा ने कहा कोर्ट का फैसला आते ही करेंगे गेस्ट टीचर नियमित

काफी समय से अनशन पर बैठे हरियाणा के अतिथि अध्यापकों का अनशन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को तुड़वा दिया। जंतर-मंतर पर अनशन कर रहे आधा दर्जन अध्यापकों के पास पहुंचे हुड्डा ने अध्यापकों को जूस पिलाया और उनके हित में जल्द फैसला करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले पर फैसला आते ही अध्यापकों को नियमित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने भूख हड़ताल करने के दौरान बर्खास्त किए गए 13 शिक्षकों को 25 फरवरी से नियमित करने का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री के बुलावे पर हरियाणा भवन पहुंचे एक दर्जन अध्यापकों ने कई अन्य मांगें भी रखीं।

बहाल होंगे बर्खास्त अतिथि अध्यापक
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बर्खास्त 13 अतिथि अध्यापकों की बहाली के आदेश सोमवार तक जारी हो जाने का भरोसा दिलाया है। शिक्षा निदेशालय ने रविवार को समझौता वार्ता से पहले अतिथि अध्यापकों को बर्खास्त कर दिया था।

Monday, February 17, 2014

अब HTET 2013-14 Result 20 फरवरी को घोषित किए जाने की संभावना

एक ओर जहां हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट परीक्षा का परिणाम की घोषणा को दो दिन के लिए और टाल दिया है, वहीं फेसबुक पर परीक्षा परिणाम कुछ लोगों ने दर्शाना शुरू कर दिया है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार 17 फरवरी को एचटेट का परीक्षा परिणाम घोषित होने की संभावना बताई गई थी। मगर बोर्ड ने कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से इस परीक्षा परिणाम को घोषित नहीं किया। अब 20 फरवरी को एचटेट परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही है। इस बार एचटेट परीक्षा में प्रदेश भर से तीन लाख 82 हजार 679 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. केसी भारद्वाज का कहना है कि एचटेट परीक्षा को लेकर अभी थोड़ा विलंब हो सकता है, क्योंकि इसकी प्रक्रिया अभी चल रही है।

Thursday, February 6, 2014

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक - वर्ष 2000 से आज तक पंजीकृत को मर्सी चांस

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों पर मेहरबान हो गया है। वर्ष 2000 से आज तक किसी कारण से डिग्री लेने से वंचित रह गए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परीक्षा का विशेष अवसर देगा। उत्तीर्ण होने, री-अपीयर करने व (इंप्रूवमेंट) अंक सुधार के लिए परीक्षा दी जा सकेगी। मदवि प्रशासन को लंबे समय से पुराने विद्यार्थी मर्सी चांस (अनुकंपा अवसर) की मांग कर रहे थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्ष 2004 तक पंजीकृत विद्यार्थियों को अनुकंपा अवसर देने का निर्णय लिया, लेकिन इसके बाद भी कुछ विद्यार्थियों ने पंजीकरण अवधि बढ़ाने की मांग उठने लगी, जिनको इस अवधि में शामिल नहीं किया गया था। पुराने विद्यार्थियों ने फिर से कुलपति दरबार में गुहार लगाई। आखिरकार विवि ने वर्ष 2000 में पंजीकृत पुराने सभी विद्यार्थियों को स्वर्णिम अवसर देने के फैसले पर मोहर लगा दी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 7 मार्च से

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं एक सप्ताह पहले करवाने का फैसला किया है। बोर्ड 7 मार्च से परीक्षाएं आयोजित करेगा। हालांकि इससे पहले बोर्ड प्रशासन ने संभावित तिथि 15 मार्च निर्धारित की थी, लेकिन चुनावों को ध्यान में रखते हुए इसमें बदलाव किया गया है। 10वीं कक्षा के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित की जाएंगी। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंशज सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए परीक्षाएं एक सप्ताह पहले आयोजित कराने का फैसला किया गया है।

Monday, February 3, 2014

HTET Result व Answer Key 20 फरवरी तक

एक व दो फरवरी को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम व उत्तर कुंजी एक साथ जारी होगी। बोर्ड के मुताबिक 20 फरवरी तक रिजल्ट व आंसर-की वेबसाइट पर डाली जा सकती हैं। बोर्ड सचिव ने इस संदर्भ में अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है, ताकि जल्द ही रिजल्ट जारी किया जा सके।
एक्सपर्ट टीम करेगी उत्तर कुंजी की जांच : एचटेट प्रश्नों की उत्तर कुंजी में कोई गलती की गुंजाइश न रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए संबंधित विषयों के विशेषज्ञों की एक कमेटी प्रश्न-उत्तरों की जांच करके उत्तर कुंजी तैयार करेगी। इसके साथ साथ रिजल्ट भी तैयार हो जाएगा
उत्तर कुंजियों पर उठे थे सवाल: वर्ष 2014 से पहले हुए एचटेट प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी पर सवाल उठे हैं। जिसके चलते कोर्ट में भी आवेदकों ने याचिका लगाई है। जिन्हें बाद में रियायत मिली है। बोर्ड इस बार उत्तर कुंजी को लेकर काफी संजीदा है। इस कारण इस बार पहले से ही उत्तर कुंजी विषय एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी। इसके लिए तीन अलग-अलग टीम बनाने की प्लानिंग की जा रही है ताकि तीनों टीमें उत्तर कुंजी तैयार करेंगी तभी उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।
"आगामी दस दिनों में विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट की टीमें बनाकर उत्तर कुंजी व रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ताकि उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति दर्ज न हो। 20 फरवरी तक रिजल्ट घोषित करने को आधार मानकर कार्रवाई शुरू की जाएगी।"
- डॉ. अंशज, सचिव हरियाणा शिक्षा बोर्ड

Sunday, February 2, 2014

मार्च से 10 फीसद बढ़ेगा केंद्रीय कर्मियों का डीए 20

लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) में दस फीसद बढ़ोतरी की सौगात दे सकती है। मार्च में इसका एलान हो सकता है। इससे पहले गत सितंबर में भी डीए में दस फीसद की बढ़ोतरी की गई थी। सरकार के इस कदम से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 30 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। सितंबर, 2013 में डीए में 10 फीसद की वृद्धि से वह मूल वेतन का 90 फीसद हो गया था। पिछली बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2013 से प्रभावी हुई थी।

'वाट्स अप' पर बिकी एचटेट (HTET) की फर्जी 'की'

एचटेट नकली 'की' के सहारे परीक्षार्थियों को ठगने वाले दलालों ने इस बार 'की' बेचने के लिए वाट्स अप का सहारा लिया। जिन लोगों से रुपये ऐंठे उनके नंबर के आधार पर वाट्स अप से 'की' पहुंचा दी। पुलिस ने रविवार की परीक्षा में भी यमुनानगर व फतेहाबाद से दो युवकों को नकली की के साथ पकड़ा। की बेचने वाले युवकों से बरामद की का जब असल की से मिलान किया गया तो अधिकतर जवाब नहीं मिले। इसके बाद बोर्ड सचिव डा. अंशज सिंह ने बरामद की को नकली बताया। मगर, जांच में सेट ए के 150 में से 34, सेट बी के 150 सवालों में से 29, सेट सी के 39 और सेट डी के 40 जवाब सही मिले। इस बारे में बोर्ड सचिव डा. अंशज सिंह ने कहा कि ये तो कयास के आधार पर ठीक मिले है। अगर, कोई भी व्यक्ति 140 प्रश्नों के अनुमान से भी जवाब देता है तो इतने सही हो सकते हैं।