काफी समय से अनशन पर बैठे हरियाणा के अतिथि
अध्यापकों का अनशन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार
को तुड़वा दिया। जंतर-मंतर पर अनशन कर रहे आधा दर्जन अध्यापकों के पास
पहुंचे हुड्डा ने अध्यापकों को जूस पिलाया और उनके हित में जल्द फैसला करने
का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम
कोर्ट में चल रहे मामले पर फैसला आते ही अध्यापकों को नियमित कर दिया
जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने भूख हड़ताल करने के दौरान बर्खास्त किए गए 13
शिक्षकों को 25 फरवरी से नियमित करने का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री के
बुलावे पर हरियाणा भवन पहुंचे एक दर्जन अध्यापकों ने कई अन्य मांगें भी
रखीं।
बहाल होंगे बर्खास्त अतिथि अध्यापक
मुख्यमंत्री
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बर्खास्त 13 अतिथि अध्यापकों की बहाली के आदेश
सोमवार तक जारी हो जाने का भरोसा दिलाया है। शिक्षा निदेशालय ने रविवार को
समझौता वार्ता से पहले अतिथि अध्यापकों को बर्खास्त कर दिया था।