Tuesday, January 28, 2014

हरियाणा प्रदेश में 920 हाई स्कूलों में हेडमास्टर नियुक्त किए

 प्रदेश में 920 हाई स्कूलों में हेडमास्टर नियुक्त किए जा रहे हैं। चुने गए उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए प्रदेशभर से 29 जनवरी से बुलाया गया है। मंगलवार को ही हरियाणा शिक्षा विभाग के निदेशालय ने अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में सूचना अपलोड की है। इसके अनुसार 29 जनवरी को प्रदेश के हाई स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को, 30 को महिला शिक्षकों व 31 को शेष बचे शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। प्रदेश में लगभग साढ़े 15 सौ हाई स्कूलों में से केवल 250 में ही हेडमास्टर कार्यरत हैं।

Monday, January 27, 2014

2 फरवरी को एचटेट (HTET), दिल्ली में प्राइमरी टीचर परीक्षा

2 फरवरी को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा व दिल्ली सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की प्राइमरी टीचर परीक्षा होने से हजारों विद्यार्थी असमंजस में हैं। हैरत की बात यह कि निर्धारित तिथि के साथ ही परीक्षा का समय भी एक ही है। ऐसे में विद्यार्थियों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व दिल्ली बोर्ड से परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की है। वहीं, शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन केसी भारद्वाज का कहना है कि किसी भी सूरत में परीक्षा की तिथि में बदलाव नहीं होगा। एचटेट परीक्षा सुबह साढ़े दस बजे से एक बजे तक है, वहीं दिल्ली बोर्ड की परीक्षा का समय सुबह साढ़े दस से साढ़े 12 बजे है। ऐसे में वे दोनों में से सिर्फ एक ही परीक्षा दे पाएंगे। हजारों परीक्षार्थी हैं जो इस दुविधा का शिकार हैं। उनके करियर के लिए दोनों ही परीक्षाएं काफी महत्वपूर्ण हैं। अगर बोर्ड ने परीक्षा की तिथि में बदलाव नहीं किया तो उन्हें किसी एक परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है। बोर्ड को चाहिए कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं की तिथि बदले।

Monday, January 20, 2014

हरियाणा के विभिन्न विभागों में 8672 पदों के लिए आवेदन

हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभागों में 8672 पदों को हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भरने का निर्णय लिया है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी है। शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 21 फरवरी होगी।
 इन पदों में क्लर्क के 6783 पदों को भरा जाएगा। स्टेनो टाइपिस्ट (हिंदी) के 297 पद, स्टेनो टाइपिस्ट (अंग्रेजी) के 349 पद, स्टेनो टाइपिस्ट (द्वि-भाषी) के 311 पद, जूनियर स्केल स्टेनो ग्राफर (अंग्रेजी) के 23 पद, जूनियर स्केल स्टेनो ग्राफर (हिंदी) के 12 पद, जूनियर स्केल स्टेनो ग्राफर (द्वि-भाषी) के 85 पद, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के 13 पद, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के 2 पद, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (द्वि-भाषी) के 54 पदों को भरा जाएगा।
 विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में ड्राइवर (लाइट ट्रांसपोर्ट वाहन) के 379 पद, ड्राइवर (हैवी ट्रांसपोर्ट वाहन) के 341 पद, शहरी स्थानीय निकाय विभाग में ट्रैक्टर ड्राइवर के 13 पद, बागवानी विभाग में ट्रैक्टर ड्राइवर के 4 पद और राज्य सैनिक बोर्ड में ट्रैक्टर ड्राइवर के 6 पदों को भरा जाएगा।
सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार को 100 और 150 रुपये की फीस की अदायगी करनी होगी। जबकि महिला उम्मीदवार को फीस में 50 प्रतिशत छूट देते हुए 50 और 75 रुपए की फीस की अदायगी करनी होगी।

Tuesday, January 14, 2014

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं प्रथम सेमेस्टर परिणाम घोषित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें 10वीं में 86.14 और 12वीं में 64.55 फीसद नियमित परीक्षार्थी पास हुए।
 12वीं कक्षा की परीक्षा में 2,65,140 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 1,71,142 सफल हुए हैं। इसी प्रकार 10वीं की परीक्षा में 3,52,693 प्रविष्ट हुए, जिनमें से 3,03,805 कामयाब रहे। 12वीं के 94,260 स्वयंपाठी परीक्षार्थियों में से 41,147 उत्तीर्ण हुए। इनकी पास प्रतिशतता 43.65 रही है। जबकि 10वीं के 1,35,934 स्वयंपाठी परीक्षार्थियों में से 65,432 परीक्षार्थी सफल हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 48.14 रही।
परीक्षाफल संबंधित विद्यालयों, संस्थाओं द्वारा अपनी ई-मेल आइडी द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। उक्त दोनों परीक्षाओं के री-अपीयर, अंक सुधार, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों का परिणाम 15 जनवरी से बोर्ड की आधिकारिक www.hbse.ac.in पर उपलब्ध है। एसएमएस से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम की जानकारी हेतु एचबी 12 स्पेश रोल नंबर तथा सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम की जानकारी के लिए एचबी 10 स्पेस रोल नंबर लिखकर 56263 पर संदेश भेजें।
मार्च 2014 में संचालित होने वाली सीनियर सेकेंडरी व सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदनपत्र प्राप्त करने की समयसीमा व शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। सीनियर सेकेंडरी, सेकेंडरी नियमित प्रथम सेमेस्टर री-अपीयर का पंजीकरण शुल्क 375 रुपये सहित 5 फरवरी तक जमा कराया जा सकता है। 300 रुपये विलंब शुल्क सहित अंतिम तिथि 17 फरवरी होगी। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए आनलाइन पंजीकरण 640 रुपये सहित 5 फरवरी तक कराया जा सकता है।