Friday, October 25, 2013

राजस्थान सेट (RSET) में स्तरहीन प्रश्न पूछने पर RPSC चेयरमैन को हाईकोर्ट की फटकार

  • सेट में स्तरहीन प्रश्न : आरपीएससी चेयरमैन को हाईकोर्ट की फटकार
  • कहा- हर भर्ती पर हो रहा मुकदमा, स्थिति नहीं संभल रही तो पद पर बने रहने का क्या औचित्य  
राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) में स्तरहीन प्रश्न पूछे जाने पर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने आरपीएससी चेयरमैन हबीब खान गौराण से कड़े शब्दों में पूछा है कि आयोग की स्थिति संभल नहीं पा रही है तो उनके पद पर बने रहने का औचित्य क्या है?
 कोर्ट ने कहा- हर भर्ती पर मुकदमा हो रहा है और आरपीएससी मुकदमों को बढ़ावा दे रही है। ऐसी कौनसी भर्ती है जो कोर्ट में नहीं आई। पेपर सेटर्स पर भारी जुर्माना लगाया जाए। सामाजिक विज्ञान की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी ऐसा ही हुआ था। चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा हो रहा है। ऐसे में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। 

Thursday, October 24, 2013

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) फरवरी 2014 के प्रथम सप्ताह में

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के आयोजन के लिए फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में शनिवार व रविवार को संभावित तिथि में शामिल कर रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेज दी है। इसके बाद जनवरी 2014 में एचटेट के आयोजन के तमाम कयास समाप्त हो गए हैं। सूत्र बताते हैं कि बोर्ड प्रशासन ने जनवरी माह में एचटेट के आयोजन करने से इसलिए इंकार कर दिया है, क्योंकि इस माह के दौरान पूरे उत्तरी भारत में धुंध रहती है। मार्च माह में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाती हैं। इसलिए फरवरी 2014 के प्रथम सप्ताह के शनिवार व रविवार को एचटेट के आयोजन के लिए सबसे उचित मानते हुए रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है।  फरवरी के प्रथम सप्ताह के शनिवार व रविवार को एचटेट आयोजन से संबंधित फाइल शिक्षा विभाग के पास भेजी जा चुकी है।

हरियाणा हाई कोर्ट ने प्रदेश में जेबीटी भर्ती पर लगी रोक हटाई

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने प्रदेश में जेबीटी भर्ती पर लगी रोक को हटाते हुए भर्ती प्रक्रिया जारी रख कर व परिणाम घोषित करने की इजाजत दे दी है, लेकिन नियुक्तिपत्र देने पर रोक मामले के निपटारे तक जारी रहेगी।कुछ छात्रों ने जेबीटी भर्ती में इस आधार पर चुनौती दी थी कि राज्य में समय पर अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं हुई। इसलिए जिन छात्रों ने सीटीईटी पास किया है उनको भी भर्ती में भाग लेने का मौका दिया जाना चाहिए। कोर्ट ने भर्ती पर रोक लगाते हुए सरकार से परीक्षा के बारे में पूर्ण रिकार्ड समन किया था। बुधवार को सरकार के इस रिकार्ड को विचार के लिए रखते हुए कोर्ट ने मामले को नियमित सुनवाई के लिए रखते हुए एडमिट कर दिया व सरकार को भर्ती प्रक्रिया जारी रखने की छूट दे दी। लेकिन इसके बाद भी सरकार इस भर्ती का परिणाम जारी नहीं कर सकती क्योंकि चीफ जस्टिस की बैंच के सामने भर्ती बोर्ड मामले में फैसला सुरक्षित है और परिणाम घोषित करने पर रोक जारी है।

Wednesday, October 16, 2013

हरियाणा राज्य सरकार 65 हजार नई भर्तियां करेगी

हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभाग व बोर्डों-निगमों में 65 हजार नियुक्तियों का निर्णय लिया है। सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि 25 हजार शिक्षकों और 12 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती होगी। साथ ही तृतीय श्रेणी के 17 हजार व चतुर्थ श्रेणी के 10 हजार 625 पद भरे जाएंगे।

सीएम ने सभी विभागाध्यक्षों, बोर्डों व निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिए कि तृतीय श्रेणी के खाली पदों की डिमांड हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को एक नवंबर तक भेज दें। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के खाली पदों की सूचना मुख्य सचिव कार्यालय को भेजी जाएगी। इसके साथ ही अनुसूचित जाति और भूतपूर्व सैनिकों के बैकलॉग को पूरा करने के लिए निर्देश भी दिए हैं।

Monday, October 14, 2013

भिवानी में हुई सेना की भर्ती की लिखित परीक्षा अब 24 नवंबर को

पिछले दिनों भिवानी में हुई सेना की भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख में तबदीली की गई है। सेना भर्ती कार्यालय में भर्ती निर्देशक कर्नल पीसी पुस्ती ने सोमवार को प्रेस को जारी बयान में बताया कि सेना मुख्यालय के निर्देशानुसार 27 अक्तूबर 2013 को होने वाली सैनिक जनरल ड्यूटी और सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी की लिखित परीक्षा अब 24 नवंबर को जनता कॉलेज में होगी।

लिखित परीक्षा के समय और स्थान में कोई बदलावा नहीं किया गया है। लिखित परीक्षा के लिए नए प्रवेश पत्र कार्यालय से प्राप्त करें। अनुक्रमाक 1001 से 1400 तक के उम्मीदवारों को 28 अक्टूबर, 1401 से 1800 तक के उम्मीदवार 29 अक्टूबर, 1801 से 22 सौ तक के उम्मीदवारों को 30 अक्टूबर, 2201 से 26 सौ तक के अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों को 31 अक्टूबर, 2601 से तीन हजार वालों को 1 नवंबर तथा 3001 से 3203 तक के उम्मीवारों को 2 नवंबर को नए प्रवेश पत्र दिए जाएंगे।

Sunday, October 13, 2013

राजस्थान ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: एग्जाम एजेंसी और एक्सपर्ट कमेटी जांच के बाद जारी होगी आंसर-की

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी करने से पहले पंचायतीराज विभाग परीक्षा एजेंसी से ओएमआरशीट मिलने के बाद एक्सपर्ट कमेटी से इसकी जांच कराएगा। आंसर-की शनिवार को ही जारी की जानी थी लेकिन पिछली गड़बडिय़ों से डरे विभाग ने इस बार सबक लिया है।
फिलहाल सभी जिलों से ओएमआरशीट उदयपुर परीक्षा एजेंसी के पास पहुंच चुकी है। उपशासन सचिव (विधि) किशनलाल बाड़ेटिया ने बताया कि आंसर-की अगले सप्ताह में जांच के बाद ही जारी की जाएगी। यदि किन्हीं सवालों पर आपत्तियां मिलती है तो एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर बोनस अंक दिए जाएंगे।

हर जिले में टफ है सलेक्शन का गणित 
 
पेपर सरल आने और उपस्थिति 50 फीसदी रहने की वजह से कंपीटिशन काफी बढ़ गया है। प्रदेशभर में फर्स्ट लेवल के 11 हजार पदों के लिए 57349 और सैकंड लेवल के नौ हजार पदों के लिए 252685 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। दोनों लेवल के 20 हजार पदों के लिए पांच लाख 36 हजार 544 ने आवेदन किया था, जिनमें से तीन लाख 30 हजार 34 ही शामिल हुए।