जेबीटी भर्ती में हुई गड़बड़ी और फर्जी तरीके से पात्रता परीक्षा
पास कर जेबीटी शिक्षक लगने वालों की जांच के लिए बृहस्पतिवार को शिक्षा
बोर्ड में रिकार्ड की सील तोड़ी गई।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सुजान
सिंह, सीटीएम गौरव कुमार, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड संयुक्त सचिव
महेन्द्र पाल, उप सचिव जय भगवान, केएल मल्हौत्रा, जिला मौलिक शिक्षा
अधिकारी सतबीर सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव राज, याचिका करता के
वकील जसवीर मोर, याचिका कर्ता दिनेश कुमार, अजित सिंह उपस्थित थे। इनकी
मौजूदगी में रिकार्ड की सील को तोड़ा गया। करीब डेढ़ वर्ष पहले
हाईकोर्ट के निर्देश पर बोर्ड ने रिकार्ड को सील कर उपायुक्त की निगरानी
में पंचायत भवन में रखवाया था। मामले की जांच को मौलिक शिक्षा अधिकारी को
सौंपी गई थी।
सील टूटने के बाद अब कोर्ट के निर्देश पर जेबीटी में चयनित
8400 व वेटिंग लिस्ट में चल रहे करीब 306 उम्मीदवारों के रिकार्ड की जांच
की जाएगी।