Thursday, November 29, 2012

फर्जी शिक्षकों की जांच के लिए 'स्टेट' का खोला गया रिकार्ड

जेबीटी भर्ती में हुई गड़बड़ी और फर्जी तरीके से पात्रता परीक्षा पास कर जेबीटी शिक्षक लगने वालों की जांच के लिए बृहस्पतिवार को शिक्षा बोर्ड में रिकार्ड की सील तोड़ी गई।
 इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सुजान सिंह, सीटीएम गौरव कुमार, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड संयुक्त सचिव महेन्द्र पाल, उप सचिव जय भगवान, केएल मल्हौत्रा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव राज, याचिका करता के वकील जसवीर मोर, याचिका कर्ता दिनेश कुमार, अजित सिंह उपस्थित थे। इनकी मौजूदगी में रिकार्ड की सील को तोड़ा गया। करीब डेढ़ वर्ष पहले हाईकोर्ट के निर्देश पर बोर्ड ने रिकार्ड को सील कर उपायुक्त की निगरानी में पंचायत भवन में रखवाया था। मामले की जांच को मौलिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई थी।
 सील टूटने के बाद अब कोर्ट के निर्देश पर जेबीटी में चयनित 8400 व वेटिंग लिस्ट में चल रहे करीब 306 उम्मीदवारों के रिकार्ड की जांच की जाएगी।

Sunday, November 25, 2012

हरियाणा में अगले वर्ष फरवरी में होगा एचटेट

भिवानी एक ओर जहां शिक्षा विभाग व शिक्षा बोर्ड प्रशासन इन दिनों स्टैट की ओएमआर सीट पर लगे अंगूठे के निशानों का मिलान उम्मीदवारों के निशान से करने में जुटा है, वहीं दूसरी ओर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एक बार फिर से एचटेट (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिक्षा बोर्ड ने एचटेट के लिए संभावित तिथि 2 व 3 फरवरी निर्धारित की है। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग में की जा रही भर्तियों में शामिल होने का मौका इस परीक्षा में शामिल होने वालों को भी मिल सकेगा। ऐसे में प्रदेश के हजारों उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छी खबर है। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को एचटेट करवाने की हिदायत दे दी है। इसके तहत शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने संभावित तिथि 2 व 3 फरवरी 2013 निर्धारित की है। क्योंकि इस बीच बोर्ड प्रशासन परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दे सकेगा। इधर बोर्ड प्रशासन ने अधिकारियों की बैठक बुला ली है।

Tuesday, November 20, 2012

खत्म होगा बीए, बीकॉम भेद, अब सिर्फ ‘बैकलॉरेट’

दिल्ली विश्वविद्यालय में सत्र 2013-14 से लागू हो रहे चार वर्षीय ग्रेजुएशन प्रोग्राम के तहत बीए, बीकॉम व बीएससी का भेद भी खत्म होने जा रहा है। जानकार हैरानी तो होगी लेकिन अब डिग्री के नाम पर होने वाले अंतर को खत्म कर विश्वविद्यालय में एक ही डिग्री छात्रों को बांटी जाएगी और इसे ‘बैकलॉरेट’ के नाम से जाना जाएगा। 
 
विवि में चार वर्षीय ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए गठित टास्क फोर्स की ओर से ही बैकलॉरेट का नाम सामने रखा गया है। इस बाबत् एक प्रस्ताव भी टास्क फोर्स की हाल ही में हुई बैठक में आया था, जिसे मंजूरी दे दी गई है। हालांकि इसे औपचारिक मंजूरी के लिए अभी डीयू की एकेडमिक व एग्जीक्यूटिव काउंसिल से मंजूरी मिलना बाकी है।

हरियाणा पुलिस में भर्ती होंगे 11 हजार जवान

प्रदेश में पुलिस बल की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही 11 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। यह जानकारी प्रदेश पुलिस प्रमुख श्रीनिवास वशिष्ठ ने डीजीपी बनने के बाद अंबाला के पहले दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बहाल रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस थानों व चौकियों को मजबूत किया जाएगा। संवदेनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। अंबाला जिले के शहरी क्षेत्रों में करीब एक दर्जन नई पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। इस संबंध में जल्दी ही सरकार को एक प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लोगों की समस्याओं को पूरी तरह सुनें और जल्द समाधान करें। उनके साथ अंबाला-पंचकूला कमिश्नरी के पुलिस आयुक्त केके शर्मा, पुलिस उपायुक्त (शहरी) अशोक कुमार, डीसीपी नाजनीन भसीन, एसीपी राज कुमार वालिया सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Monday, November 19, 2012

एमडीयू डिस्टेंस कोर्स में दाखिलों को हरी झंडी

अभी केवल द्वितीय और तृतीय वर्ष के एडमिशन   
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के तहत डिस्टेंस एजुकेशन के एडमिशन शुरू होने का इंतजार कर रहे कुछ छात्रों को राहत मिली है। विश्वविद्यालय ने सेामवार को एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

हालांकि इसके अनुसार सिर्फ द्वितीय और तृतीय वर्ष में ही एडमिशन लिया जा सकेगा। फिलहाल विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष में किसी छात्र का एडमिशन नहीं लेगा। एडमिशन शुरू होने की सूचना मंगलवार को दिन में 2 बजे तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी दे दी जाएगी। एडमिशन के लिए अंतिम तारीख 31 जनवरी है।

गेस्ट टीचरों की नौकरी दांव पर, 75 दिन शेष

सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश सरकार द्वारा दिए हलफनामे के अनुसार प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में नियुक्त 15 हजार 840 अतिथि अध्यापकों की नौकरी के मात्र 75 दिन शेष रहे गए हैं। सरकार को 5 फरवरी तक इन सभी पोस्टों पर स्थाई अध्यापकों की भर्ती करनी है।  सरकार ने इस संबंध में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है, जिससे अतिथि अध्यापकों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं।  अध्यापकों को ज्यादा परेशानी इससे है कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि अगर हलफनामे की तय सीमा में प्रदेश सरकार स्थाई अध्यापकों की भर्ती नहीं करती है तो इन अध्यापकों को खुद-ब-खुद छुट्टी पर माना जाएगा। सरकार की चुप्पी से गुडग़ांव जिले के 450, मेवात जिले के 1150 शिक्षकों सहित प्रदेश के 15 हजार 840 गेस्ट टीचरों का भविष्य अधर में है। छात्र भी परेशान हैं कि 5 फरवरी के बाद अगर ये शिक्षक हटा दिए गए तो उन्हें पढ़ाएगा कौन। 

29 अक्टूबर को शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के झज्जर स्थित आवास पर अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली थी, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अतिथि अध्यापकों ने रोहतक में 10 नवंबर को महारैली कर सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने भी अपनी मांग रखी थी, लेकिन समस्या का हल नहीं हो सका। अतिथि अध्यापकों ने 15 नवंबर को दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा है। प्रधानमंत्री ने शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि वे मुख्यमंत्री हुड्डा से बात कर उनकी समस्या को जल्दी हल करने का प्रयास करेंगे।

दिसंबर 2005 में हुई थी नियुक्ति
अतिथि अध्यापकों की नियुक्ति दिसंबर 2005 में सभी श्रेणी के सरकारी स्कूलों में की गई थी। नियमित अध्यापकों की कमी को देखते हुए इन्हें नियुक्त किया गया था। सरकार की ओर से ठोस कदम नहीं उठाने पर दूसरे सेमेस्टर से पहले ही 5 फरवरी 2013 को अतिथि अध्यापकों की छुट्टी हो जाएगी। जबकि मार्च में दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होनी हैं।

Sunday, November 18, 2012

जेबीटी भर्ती में बीएड पास भी कर सकेंगे आवेदन !


चंडीगढ़ - बीएड पास उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। अगर हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश को सरकार लागू करती है तो हजारों बीएड पास अभ्यर्थी वर्तमान में निकाले गए जेबीटी के 8763 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। वैसे इसका सीधा-सीधा नुकसान जेबीटी पास उम्मीदवारों को होगा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार व हरियाणा विद्यालय शिक्षक चयन बोर्ड को आदेश दिया है कि वह बीएड पास याचिकाकर्ता उम्मीदवार को जेबीटी के लिए प्रोविजनल तौर पर योग्य माने व उसे भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने दे। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके सिकरी पर आधारित खंडपीठ ने कैथल निवासी सुमन बाला व अन्य द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह व्यवस्था दी। साथ ही हाई कोर्ट ने इस मामले में हरियाणा सरकार को 30 नवंबर के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील राजेश बंसल ने हाई कोर्ट से मांग की कि वह हरियाणा विद्यालय शिक्षक चयन बोर्ड द्वारा 8 नवंबर को निकाले गए उस विज्ञापन को रद करे जिसमें बोर्ड ने 8763 जेबीटी टीचरों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। बंसल ने कोर्ट को बताया कि इस भर्ती में बीएड पास उम्मीदवार को जेबीटी टीचर के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं माना गया है। याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि हरियाणा सरकार ने 23 अगस्त 2010 को एक अधिसूचना जारी कर बीएड पास उम्मीदवार को जेबीटी टीचर के लिए योग्य माना था।

Friday, November 9, 2012

एमडीयू ने दिया इंजीनियरिंग छात्रों को चांस

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों के जिन छात्रों ने 8वें सेमेस्टर की परीक्षाएं पास कर ली हैं या री-अपीयर है तो उन छात्रों को दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की री-अपीयर परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए विश्वविद्यालय ने एक और मौका देने का फैसला किया है। कुलपति डॉ. आरपी हुड्डा ने इस नियम को गुरुवार को हरी झंडी दे दी है। इस फैसले से उन छात्रों को फायदा होगा जिनकी डिग्री किसी न किसी री-अपीयर के कारण अटकी हुई है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में बहुत से छात्र ऐसे हैं जिन्हें कंपनियों ने नौकरी तो दे दी है, लेकिन किसी एक सेमेस्टर में री-अपीयर होने के कारण ज्वाइनिंग लेटर का मामला अटका है।

ऐसे छात्रों को इस तरह के मौके से राहत मिलेगी

एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधू ने बताया कि इस विशेष अवसर के लिए छात्रों को 500 रुपए फीस चुकानी होगी। परीक्षा फॉर्म कॉलेज के जरिए ऑनलाइन भरा जा सकता है। इस संबंध में परीक्षा फॉर्म व फीस भरने की अंतिम तारीख 26 नवंबर है।