हरियाणा स्टेट काउंसलिंग सोसायटी (एचएससीएस) ने
आखिरकार डिप्लोमा इंजीनियरिंग के ऑनलाइन काउंसलिंग की तिथि दो दिन और बढ़ा
दी। अब यह
काउंसलिंग सात जून को शाम पांच बजे चलेगी।
अब
तक ऑनलाइन काउंसलिंग में हरियाणा के तकरीबन 35 हजार विद्यार्थियों ने
हिस्सा लिया है। सात जून तक रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग
करने का समय मिल जाने से हजारों छात्रों को फायदा होगा। गौरतबल है कि नेशनल
इंर्फमेशन सेंटर का सर्वर ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान कई बार डाउन हुआ,
जिसके चलते बड़ी संख्या में अभ्यर्थी काउंसलिंग में हिस्सा नहीं ले पाए।
काउंसलिंग तिथि बढ़ाने की लगातार मांग को देखते हुए सोसायटी ने यह फैसला
किया है।
एचएससीएस की ओर से काउंसलिंग के
साथ-साथ सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की तिथि में भी बदलाव किया गया है। पहले यह
रिजल्ट छह जून को घोषित होना था, लेकिन अब रिजल्ट आठ जून को शाम पांच बजे
जारी किया जाएगा।
दूसरे चरण की काउंसलिंग 13 से 16 जून तक आयोजित होगी।
इसके बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग 13 से 16 जून तक आयोजित होगी।
No comments:
Post a Comment