Tuesday, June 5, 2012

हरियाणा शिक्षा विभाग - 5548 मिडिल हेड पदोन्नत होंगे

शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के राजकीय मिडिल विद्यालयों में मुख्याध्यापक की नियुक्ति पूरी तरह पदोन्नति के जरिए करने योजना तैयार कर ली है। शिक्षा विभाग ने 5548 मुख्याध्यापक लगाए जाने के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से 10 जून तक केस भेजने के निर्देश दिए हैं। इन पदों को मास्टर और भाषाई अध्यापक को पदोन्नत करके भरा जाएगा। इसके तहत हिंदी, पंजाबी और संस्कृत भाषा के अध्यापक को पदोन्नत किया जाएगा। निदेशालय द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 85 प्रतिशत पद ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर से भरे जाएंगे। जबकि 7-7 प्रतिशत संस्कृत और हिंदी अध्यापकों में से और एक प्रतिशत पंजाबी अध्यापकों से पदोन्नत कर उन्हें मिडिल हेड बनाया जाएगा। इसके अलावा निदेशालय ने शिक्षकों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की है। इसमें शिक्षक कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीए या बीएससी होना चाहिए साथ ही बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक पांच वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण करने वाला भी हो।

No comments:

Post a Comment