Friday, June 29, 2012

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: 15 तक घोषित होगा द्वितीय लेवल का रिजल्ट

जयपुर.पंचायती राज विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के द्वितीय लेवल का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित होगा।

16 जिलों का संशोधित परिणाम जारी :

16 जिलों का प्रथम लेवल का संशोधित रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया। इसमें कट ऑफ लिस्ट की गलती सुधारी गई है। उधर, इस भर्ती परीक्षा में हाईकोर्ट के निर्देश पर बैठे अभ्यर्थियों के परिणाम रोक दिए गए हैं। ये कोर्ट के अंतिम फैसले के बाद ही घोषित होंगे।

Thursday, June 28, 2012

शिक्षा मंत्री ने भेजा आवेदन की तारीख बढ़ाने का प्रस्ताव

  • भुक्कल ने भेजा आवेदन की तारीख बढ़ाने का प्रस्ताव
  • शिक्षकों के 15 हजार पदों के लिए 28 जून थी अंतिम तिथि


  • 'गुड एकेडमिक रिकॉर्ड' की शर्त हटाने की अधिसूचना के तीसरे दिन भी अपडेट नहीं हुआ ऑनलाइन सिस्टम।





शिक्षकों के 15 हजार पदों के लिए आवेदन में रोड़ा बनी 'गुड एकेडमिक रिकार्ड' की शर्त हटाए जाने के बाद शिक्षा विभाग के शीर्ष स्तर पर टकराव की बू आ रही है। इस बीच शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने का प्रस्ताव भेजने की पुष्टि की है। अंतिम तारीख 10 व 15 जुलाई के बीच किए जाने की उम्मीद है। उधर शर्त हटाने की अधिसूचना के तीसरे दिन, गुरुवार को भी ऑनलाइन सिस्टम अपडेट नहीं हो पाया। सरकारी तंत्र के बिगड़े तालमेल से परेशान युवा हो रहे हैं।

सरकार शर्त हटाने की अधिसूचना तीन दिन पहले जारी कर चुकी है लेकिन भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ब्रिगेडियर (रिटा.) नंदलाल पूनिया गुरुवार को भी कहते रहे कि उनके पास सूचना नहीं आई। दूसरी ओर वित्तायुक्त (एफसी) एवं प्रधान सचिव (शिक्षा) सुरीना राजन का कहना है कि सिस्टम अपडेट करने का काम बोर्ड का है।

मंत्री बोलीं : घोषणा एक-दो दिन में

  'शर्तें हटाने के बाद अंतिम तारीख तो बढ़ानी ही है ताकि सब युवा आवेदन कर सकें। बोर्ड के प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद एक-दो दिन में इसकी घोषणा हो जाएगी।'-शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल                                         
 'तारीख बढ़ाने पर मुहर लग चुकी है। अब केवल ये तय होना है कि इसे कितने दिन बढ़ाया जाए। ये तय होते ही घोषणा कर दी जाएगी।' 
-मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा राव दान सिंह 
   सूत्रों का कहना है कि इस मामले में कानूनी राय ली जा रही है।

Tuesday, June 26, 2012

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परिणाम : 54.20 फीसदी रही हाई कट ऑफ

सीकर.ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के फस्र्ट लेवल की कट ऑफ देर रात जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई। इसमें सामान्य वर्ग के परित्यक्ता/विवाह विच्छेद वर्ग की कट ऑफ 54.20 फीसदी के साथ सबसे हाई रही। जबकि सबसे कम 23.36 फीसदी भूतपूर्व सैनिकों रही। फस्र्ट लेवल की दो जून को आयोजित हुई परीक्षा में जिले में 208 पदों पर 903 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

शेखावाटी के ज्यादातर अभ्यर्थी दूसरे जिलों में जाने से स्थानीय स्तर पर मैरिट कम रही। जिला परिषद सीईओ कन्हैयालाल ने बताया कि यह कट ऑफ हर वर्ग में दोगुने अभ्यर्थियों की है। तीन जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे से अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

'थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। कट ऑफ की जानकारी पंचायतीराज मुख्यालय को भेजी गई है। अब आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।'

धर्मेंद्र भटनागर, कलेक्टर

> शिक्षकों के 300 पद हैं रिक्त

थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती से शिक्षकों की चल रही कमी काफी हद तक पूरी हो जाएगी। जिले में 1347 प्राथमिक विद्यालय है। इनमें अध्यापकों के करीब 300 पद रिक्त हैं। जिले में 204 थर्ड ग्रेड टीचरों की भर्ती हुई है।

> देर रात तक अभ्यर्थी देखते रहे साइट

थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में शामिल अभ्यर्थी देर रात तक कंप्यूटर से चिपके रहे। वे बार बार पंचायती राज की वेबसाइट को देखते रहे। वहीं देर रात रात अखबारों के दफ्तरों में कट ऑफ की जानकारी के लिए फोन घनघनाते रहे।

> आगे ये रहेगी प्रक्रिया

तीन व चार जुलाई को दस्तावेजों की जांच होगी। अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को 13 जुलाई तक मौका दिया जाएगा। 17 जुलाई को अंतिम मैरिट सूची जारी की जाएगी। 31 जुलाई को चयनित अभ्यर्थियों को शिक्षक पद पर नियुक्ति दी जाएगी।

> ऐसे समझें कट ऑफ

कट ऑफ लिस्ट अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों के आधार पर अंकों में जारी की गई है। यह अंक 230 में से दिए गए हैं। इनमें 200 अंक मूल पेपर व 30 अंक आरटेट के हैं। आरटेट के प्राप्त अंकों का 20 फीसदी कट ऑफ में जोड़ा गया है। जैसे किसी ने मूल पेपर में 200 में से 100 और आरटेट में 150 में से 80 अंक प्राप्त किए हैं तो उसके कुल अंक 116 होंगे। इसमें 100 मूल पेपर के और 16 आरटेट के अंक हैं।

> इन वर्गो में नहीं मिले अभ्यर्थी

जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग में विधवा अनुपलब्ध रहे। इसी प्रकार विशेष पिछड़ा वर्ग में महिला, निशक्तजन में कम दृष्टि, श्रवण शक्ति कमजोर वर्ग की सीटें खाली रही। विशेष शिक्षक में सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग में विजुअली इंपेयर्ड, हियरिंग इंपयेर्ड महिला अभ्यर्थी अनुपलब्ध रहे।

अंकों के आधार पर जारी कट ऑफ लिस्ट

सामान्य श्रेणी :

सामान्य : 116.33

महिला : 116.33

विधवा : 62.93

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रथम लेवल के परिणाम जारी

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के प्रथम लेवल (कक्षा 1 से 5) के परिणाम मंगलवार देर रात तक जिलेवार जारी होते रहे। सबसे पहले झुंझुनूं जिले का परिणाम घोषित हुआ। यहां स्पेशल शिक्षकों के 14 पदों के लिए महज 22 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।


पंचायत समितियां 19 जुलाई तक नियुक्ति पत्र जारी कर देंगी। अभ्यर्थियों को 31 जुलाई तक संबंधित प्राथमिक विद्यालयों में ज्वाइनिंग देनी होगी। इससे पहले 3 और 4 जुलाई को संबंधित जिला परिषदों में शैक्षणिक और पात्रता परीक्षा से संबंधित दस्तावेजों की जांच के लिए उपस्थित होना होगा। जिला परिषदों द्वारा पदों की संख्या के मुकाबले दुगुनी संख्या में मेरिट बनाकर कटऑफ जारी की जा रही है।


जयपुर में यह रहे कट ऑफ मार्क्‍स


जयपुर जिला परिषद द्वारा प्रथम लेवल में कुल 125 पदों की तुलना में 260 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है। इसमें सामान्य वर्ग के कट ऑफ मार्क्‍स 122.67, अन्य पिछड़ा वर्ग में 115.93, विशेष पिछड़ा वर्ग में 121.20, अजा में 111.53, अजजा में 101.07, निशक्त जन में 115.73 प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज की जांच के लिए बुलाया है। महिला वर्ग में सामान्य विधवा के 57.20, परित्यक्ता के 99.67 प्राप्तांक वाली अभ्यर्थी को दस्तावेज के साथ बुलाया गया है।

Monday, June 25, 2012

राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के प्रथम लेवल का परिणाम आज

तृतीय श्रेणी शिक्षक प्रथम लेवल (कक्षा एक से पांच) परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित किए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां कर ली गई है। इस परीक्षा में 10,553 पदों के लिए 49,115 अभ्यर्थी बैठे।

इन पदों के लिए कुल 6,02,019 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन बीएसटीसी डिग्री को ही अनिवार्य न्यूनतम योग्यता मानने के कारण 1,40,954 अभ्यर्थियों को योग्य माना गया। परिणाम उसी वेबसाइट पर डाले जाएंगे, जिसके माध्यम से आवेदन लिए और प्रवेश पत्र जारी किए गए थे।

Wednesday, June 20, 2012

हरियाणा - 16 जुलाई तक ले सकेंगे नौवीं से बारहवीं तक दाखिला

शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में नौंवी से बारहवीं कक्षा तक दाखिले की तिथि 30 जून से बढ़ाकर 16 जुलाई कर दी है। शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दाखिले की तिथि बढ़ाने के निर्देश कर दिए हैं। पहले इन कक्षाओं में दाखिले के लिए 30 जून तक की तिथि निर्धारित की थी।

Friday, June 8, 2012

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड - अब 11वीं में भी होगा बोर्ड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड जल्द ही परीक्षा प्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन करने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत 11वीं कक्षा के छात्रों को बोर्ड की परीक्षा देने के लिए तैयार रहना होगा, वहीं दसवीं कक्षा से सेमेस्टर प्रणाली के बजाय वार्षिक परीक्षा पैटर्न अपनाकर छात्रों को राहत देने की तैयारी शुरू हो गई है। सीनियर सेकेंडरी के दो वर्षीय कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम छमाही के बजाय सालाना करने पर विचार हो रहा है। शिक्षा बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा ही संचालित करता है। दोनों कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम लागू है। सूत्र बताते हैं कि दसवीं कक्षा में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से छात्रों को कोई विशेष फायदा नहीं हो रहा है। हालात यह है कि परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए बोर्ड प्रशासन को मोडरेशन व सीसीई का सहारा लेना पड़ता है। इस स्थिति में दसवीं कक्षा से सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त करने पर विचार शुरू हो गया है। साथ ही शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने यह भी गंभीरता से मंथन किया है कि वास्तव में तो सीनियर सेकेंडरी दो साल की है। प्लस वन में लागू किया गया पाठ्यक्रम प्लस टू का मुख्य आधार है। प्लस वन की परीक्षा स्कूल स्तर पर आयोजित की जाती है। इस कारण शिक्षक व छात्र दोनों ही प्लस वन की परीक्षा को हल्के में ले लेते हैं। ऐसे में प्लस टू की परीक्षा के दौरान छात्रों को अचानक शिक्षा बोर्ड की दो परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने सेमेस्टर सिस्टम में बड़े बदलाव का विचार किया है।

Tuesday, June 5, 2012

हरियाणा शिक्षा विभाग - 5548 मिडिल हेड पदोन्नत होंगे

शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के राजकीय मिडिल विद्यालयों में मुख्याध्यापक की नियुक्ति पूरी तरह पदोन्नति के जरिए करने योजना तैयार कर ली है। शिक्षा विभाग ने 5548 मुख्याध्यापक लगाए जाने के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से 10 जून तक केस भेजने के निर्देश दिए हैं। इन पदों को मास्टर और भाषाई अध्यापक को पदोन्नत करके भरा जाएगा। इसके तहत हिंदी, पंजाबी और संस्कृत भाषा के अध्यापक को पदोन्नत किया जाएगा। निदेशालय द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 85 प्रतिशत पद ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर से भरे जाएंगे। जबकि 7-7 प्रतिशत संस्कृत और हिंदी अध्यापकों में से और एक प्रतिशत पंजाबी अध्यापकों से पदोन्नत कर उन्हें मिडिल हेड बनाया जाएगा। इसके अलावा निदेशालय ने शिक्षकों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की है। इसमें शिक्षक कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीए या बीएससी होना चाहिए साथ ही बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक पांच वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण करने वाला भी हो।

राजस्थान यूनिवर्सिटी - प्रवेश प्रक्रिया 7 जून से

राजस्थान यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2012-2013 के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 7 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। स्नातक में प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों सहित विधि पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्री-परीक्षा के माध्यम से होगा। इन सभी आवेदनों के प्रोस्पेक्टस एवं प्रवेश आवेदन 7 जून से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून तथा हार्डकॉपी से 18 जून तय की गई है।

हरियाणा स्टेट काउंसलिंग सोसायटी - पॉलिटेक्निक काउंसलिंग तिथि दो दिन बढ़ाई

हरियाणा स्टेट काउंसलिंग सोसायटी (एचएससीएस) ने आखिरकार डिप्लोमा इंजीनियरिंग के ऑनलाइन काउंसलिंग की तिथि दो दिन और बढ़ा दी।  अब यह काउंसलिंग सात जून को शाम पांच बजे चलेगी।
अब तक ऑनलाइन काउंसलिंग में हरियाणा के तकरीबन 35 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। सात जून तक रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग करने का समय मिल जाने से हजारों छात्रों को फायदा होगा। गौरतबल है कि नेशनल इंर्फमेशन सेंटर का सर्वर ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान कई बार डाउन हुआ, जिसके चलते बड़ी संख्या में अभ्यर्थी काउंसलिंग में हिस्सा नहीं ले पाए। काउंसलिंग तिथि बढ़ाने की लगातार मांग को देखते हुए सोसायटी ने यह फैसला किया है।
एचएससीएस की ओर से काउंसलिंग के साथ-साथ सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की तिथि में भी बदलाव किया गया है। पहले यह रिजल्ट छह जून को घोषित होना था, लेकिन अब रिजल्ट आठ जून को शाम पांच बजे जारी किया जाएगा। 
दूसरे चरण की काउंसलिंग 13 से 16 जून तक आयोजित होगी। इसके बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग 13 से 16 जून तक आयोजित होगी।

आरपीएमटी - 2012 का रिजल्ट इसी हफ्ते

ऑनलाइन आरपीएमटी, 2012 का रिजल्ट इसी हफ्ते शनिवार-रविवार तक घोषित कर दिया जाएगा। हैल्थ-साइंस यूनिवर्सिटी द्वारा 2-3 जून को 6 संभागीय मुख्यालयों पर हुई ऑनलाइन परीक्षा में 33 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के 24 घंटे के भीतर परीक्षार्थियों को पेपर संबंधी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराने का मौका दिया गया था।

Monday, June 4, 2012

आरएएस-प्री के प्रवेश पत्र आज 5 जून से

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 14 जून को आयोजित की जाने वाली आरएएस-प्री परीक्षा 2012 के लिए प्रवेश पत्र मंगलवार से वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें आवेदन आईडी नंबर, टोकन नंबर और जन्मतिथि या मोबाइल नंबर डालना होगा। प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे। 
अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ अपना कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र(जैसे मतदाता पहचान पत्र, अंक पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि) लेकर आना होगा। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र प्राप्त करने में असुविधा हो रही हो तो वह परीक्षा से दो दिन पूर्व प्रत्येक जिले के कंट्रोल रूम से भी द्वितीय प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेगा।

Friday, June 1, 2012

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती - प्रवेश-पत्र नहीं मिलें तो जिला परिषद में दर्ज कराएं शिकायत

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र नहीं मिलने वाले अभ्यर्थी अपनी शिकायत संबंधित जिला परिषद कार्यालय में शुक्रवार सुबह 11 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद शिकायत दर्ज नहीं की जाएगी। पंचायतीराज विभाग की ओर से कहा गया कि शिकायत दर्ज कराने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र अपलोड कर दिए जाएंगे। विभाग का कहना है कि सी टेट और आरटेट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों जिनके संबंध में कोर्ट ने आदेश दिए, वे कोर्ट के आदेश की प्रति, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज, फोटो कॉपी और पांच फोटो के साथ जिला परिषद में संपर्क कर सकते। ऐसे अभ्यर्थियों के मैन्यू अल प्रवेश-पत्र परिषद से जारी किए जाएंगे।