Thursday, February 24, 2011

राजस्थान - नए शिक्षा सत्र से पहले होगी टीईटी

    राजस्थान राज्य में शिक्षक बनने का सपना संजोने वालों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करना जरूरी हो गया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एन.सी.टी.ई.) के निर्देशों के तहत जल्द ही प्रदेश में पहली बार टीईटी का आयोजन होगा। इसकी प्रक्रिया और तिथि जल्द घोषित की जाएगी। नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी ही प्रारंभिक शिक्षा (कक्षा एक से आठवीं तक) में शिक्षक पद पर नियुक्ति के पात्र होंगे।   स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सम्पतराम ने बताया कि राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत यह प्रावधान प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के साथ अनुदानित व गैर अनुदानित निजी स्कूलों के सम्बन्ध मेंं भी लागू होगा। एन.सी.टी.ई. की अधिसूचना के तहत योग्यताधारी सभी आवेदकों को शिक्षक बनने के लिए टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। परीक्षा पास नहीं करने वाले अभ्यार्थी प्रारम्भिक शिक्षा के तहत अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे। अधिसूचना के तहत अध्यापक के रूप में नियुक्ति की पात्रता के लिए यह न्यूनतम योग्यता तय की गई है। परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान लोक सेवा आयोग अथवा प्रदेश के किसी विश्वविद्यालय को दी जा सकती है। हालांकि इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि बोर्ड के परीक्षा आयोजन की प्रबल संभावना है, लेकिन सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी परीक्षा परिणाम का दबाव होने के कारण यह जिम्मेदारी पहली बार किसी अन्य एजेंसी को दी जा सकती है। परीक्षा का आयोजन नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले करने की योजना है।
Published in 25 Feb-2011 print edition of Dainik Bhaskar(Alwar),Pg.2

No comments:

Post a Comment