Tuesday, July 15, 2014

सीटीईटी (CTET) के लिए आवेदन करना महंगा

सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। इस बार सामान्य व ओबीसी के लिए 100 से 200 रुपये और एससी-एसटी व शारीरिक रूप से अशक्त वर्ग के लिए आवेदन करना 50 से 100 रुपये तक महंगा हो गया है। देश भर में सीटीईटी की परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन www.ctet.nic.in पर कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त तक चलेगी।
सीटीईटी में आवेदन के लिए अब सामान्य व ओबीसी को पेपर-1 या पेपर-2 केलिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि दोनों पेपर देने के लिए 1000 रुपये की राशि चुकानी होगी। इससे पहले इस यह फीस 500 और 800 रुपये थी। इसी तरह बीती परीक्षा के समय आवेदन के लिए एससी-एसटी व शारीरिक रूप से अशक्त वर्ग के लिए पेपर-1 या पेपर-2 के लिए भुगतान राशि 250 रुपये थी और दोनों पेपर के लिए 400 रुपये चुकाने पड़े थे, जबकि इस बार 300 और 400 रुपये कर दिए गए हैं।
परीक्षा की फीस चालान के माध्यम से, सिंडिकेट बैंक के सीबीएसई खाता में या फिर डेबिट/क्रेडिट कार्ड से चुकाई जा सकती है। अभ्यर्थी 12 से 19 अगस्त के बीच कर अपने आवेदन में ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे। एडमिट कार्ड 22 अगस्त से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

Wednesday, July 9, 2014

9647 जेबीटी टीचर्स भर्ती परिणाम अब प्रमाण पत्रों की जांच के बाद


कई माह से भर्ती परिणाम का इंतजार कर रहे जेबीटी टीचरों को हाईकोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है कि भर्ती का परिणाम तभी घोषित करे जब सभी उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों जिसमें अनुभव, डिग्री खासकर अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र की परीक्षा में लिए गए अंगूठे, फोटो व हस्ताक्षर की तकनीकी जांच पूरी कर ले। जांच से पहले सरकार परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं कर सकती। जींद निवासी महा सिंह द्वारा दायर जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजय किशन कौल पर आधारित खंडपीठ ने हरियाणा शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव, स्कूल टीचर भर्ती बोर्ड व हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड को 19 अगस्त के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब भी किया है। याचिकाकर्ता के वकील जसबीर मोर ने सुनवाई के दौरान खंडपीठ को बताया कि हरियाणा में चल रही टीचर भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों को सही जांच नहीं की जा रही। खासकर अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र की परीक्षा में लिए गए अंगूठे, फोटो व हस्ताक्षर की जांच नहीं की गई। याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट से मांग कि नियुक्ति देने से पहले यह जांच पूरी होनी चाहिये न कि 2011 में चयनित 8285 जेबीटी अध्यापकों की तरह मामला बाद में सामने आए।

Saturday, July 5, 2014

डीएड (प्राथमिक शिक्षक) कोर्स में दाखिले की पहली सूची जारी

डीएड (प्राथमिक शिक्षक) कोर्स में दाखिले की पहली सूची जारी कर दी गई है। इस बार भी लड़कियों ने मेरिट सूची में अपना दबदबा बनाए रखा। 80 फीसदी सीटों पर लड़कियों का कब्जा रहा है। ऐसे में लड़कियों में प्राथमिक शिक्षक बनने की चाहत लड़कों की अपेक्षा अधिक दिख रही है।
 मेरिट में आने वाले यह उम्मीदवार अब 8 जुलाई तक संबंधित अलॉट किए गए शिक्षण कॉलेज या डाईटस में अपना दाखिला ले सकते हैं। इस बार डीएड की फीस 25 हजार रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की गई है।
एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं अध्यापक प्रशिक्षण परिषद) गुड़गांव की ओर से डीएड कोर्स 2014-16 के लिए यह दाखिले किए जा रहे हैं। यह दाखिले दस जमा दो कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किए जा रहे हैं। प्रदेश भर में करीब 320 शिक्षण कॉलेजों व डाईटस में करीब 20 हजार सीटों के लिए यह दाखिला प्रक्रिया शुरू की गई है।
कोर्स में प्रवेश की पहली मेरिट सूची एससीईआरटी की वेबसाइट पर डाली गई है। सूची में इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़कर बाजी मारी है। लड़कियों ने 80 फीसदी सीटों पर अपना कब्जा किया है। निर्धारित तिथि आठ जुलाई तक दाखिला न लिए जाने पर उम्मीदवारी स्वत: ही समाप्त हो जाएगी।
 उम्मीदवार अगली काउंसलिंग में भाग नहीं ले सकेगा। कोर्स की दूसरी कट लिस्ट 14 जुलाई को जारी की जाएगी। इससे पहले उम्मीदवार नौ से 12 जुलाई तक अपने च्वाइस के ऑप्शन फि र से भर सकते हैं। दूसरी मेरिट लिस्ट 15 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। दूसरी लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को 16 से 20 जुलाई के बीच अपना दाखिला सुनिश्चित करना होगा।