Friday, August 31, 2012

20 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की और भर्ती होगी'

स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात में समानता के लिए और शिक्षा का अधिकार अधिनियम की पालना करते हुए प्रदेश में 40 हजार से भी अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। आने वाले समय में 20 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती और की जाएगी। इसके अलावा द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती भी शीघ्र ही  की जाएगी।

शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वे बाड़मेर में गुरुवार को सोनिया गांधी के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद जयपुर लौटते समय कुछ देर के लिए यहां सर्किट हाउस में ठहरीं। शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि अभी जहां भी शिक्षकों की कमी चल रही है, उसे तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती के साथ पूरा कर दिया जाएगा। इसके लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और प्रदेश की जनता को जल्द ही इसकी सौगात मिलेगी।

Sunday, August 26, 2012

हिमाचल - जेबीटी को बैच वाइज मिलेगी नौकरी

जेबीटी प्रशिक्षितों को अब बैच वाइज ही नौकरी मिलेगी। प्रदेश हाईकोर्ट ने उन्हें टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) की अनिवार्यता से राहत दे दी है। अदालत ने सरकार को आदेश दिए हैं कि इस मामले में 14 दिन के भीतर कार्रवाई करें। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जेबीटी के बैच 2002-04, 2003-05 और 2008-10 के लिए की जाने वाली नियुक्तियां बिना टीचर पात्रता परीक्षा (टीईटी) के ही की जाएं। न्यायधीश संजय करोल ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम में प्रदेश में बने जेबीटी के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत टीईटी पास करना लाजिमी योग्यता नहीं की गई है। राज्य सरकार ने भी ऐसी कोई शर्त नहीं थोपी थी। कोर्ट ने यह भी फैसला किया है कि जब सीडब्ल्यूपी 2994/2008 के तहत 3 जून, 2011 को हिमाचल हाइकोर्ट ने चार माह के भीतर आरक्षण और भूतपूर्व सैनिक कोटे के बैकलॉग को भरने के नियमों के तहत जेबीटी काडर में नियुक्तियां करने के आदेश देने के बाद भरे जाने वाले पद चिह्नित कर नियुक्तियां होनी चाहिए थीं। ऐसे में भूतपूर्व सैनिकों की नियुक्ति बगैर टैट के ही क्यों दे दी गई? ऐसे में केवल जेबीटी शिक्षकों पर ही सरकार टैट को लेकर नियुक्ति के आदेश में पक्षपात पूर्ण नीति लागू नहीं कर सकती। कोर्ट ने आदेश दिए कि प्रदेश सरकार 14 दिन के भीतर कार्रवाई करे, जिससे बैच वाइज नियुक्तियां हो सकें।

Saturday, August 25, 2012

RTET: प्रवेश पत्र आज से डाउनलोड कर सकेंगे अभ्यर्थी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 9 सितंबर को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2012 (आरटेट) का आयोजन करेगा। इसके परीक्षा प्रवेश पत्र अभ्यर्थी रविवार से आरटेट की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षा में 5 लाख 25 हजार 471 अभ्यर्थी भाग लेंगे। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट लॉग इन कर अपना आवेदन पत्र अथवा बैंक चालान संख्या या रोल नं. अथवा आवेदन पत्र में अंकित स्वयं का नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि फीड करनी होगी तत्पश्चात परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड हो जाएगा।

गर्ग ने बताया कि आरटेट में इस वर्ष प्रथम और द्वितीय स्तर की परीक्षा में कुल 5 लाख 25 हजार 471 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। प्रथम स्तर की परीक्षा में 85,590 अभ्यर्थी और द्वितीय स्तर की परीक्षा में 4 लाख 48 हजार 457 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। वहीं 8 हजार 880 परीक्षार्थी दोनों स्तर की परीक्षाओं में भाग लेंगे।
 
फोटो युक्त आईडी पूफ्र अनिवार्य

परीक्षार्थी को अपने साथ फोटो युक्त आईडी पूफ्र लाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में अपने साथ रबड़, पेंसिल और पेन के अतिरिक्त कुछ भी नहीं ले जा सकेंगे। वीक्षक भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगें। केवल केंद्राधीक्षक और अतिरिक्त केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केन्द्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति दी जाएगी। उड़न दस्तों के गठन की कवायद जारी है।

कुल 1482 परीक्षा केंद्र

उन्होंने बताया कि प्रथम स्तर की परीक्षा के लिए प्रदेश में 174 और द्वितीय स्तर की परीक्षा के लिए 1 हजार 308 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम स्तर की परीक्षा सुबह 11 से 12:30 और द्वितीय स्तर की परीक्षा दोपहर 2:00 से 3:30 के मध्य होगी।

Wednesday, August 22, 2012

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: कल घोषित हो सकते हैं सैकंड लेवल के परिणाम

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में सैकंड लेवल भर्ती परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को जारी किए जाने की संभावना है। सैकंड लेवल के नौ विषयों में वर्गवार परिणाम जिला परिषदों के माध्यम से घोषित किए जाएंगे। 83 दिन बाद जारी होने वाले परिणाम की घोषणा के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं।

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के प्रथम और सैकंड लेवल के लिए परीक्षा 2 जून, 2012 को आयोजित की गई थी। सैकंड लेवल में विशेष शिक्षकों सहित करीब 30 हजार पदों के लिए हुई परीक्षा में 2,16,723 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जो कुल आवेदकों का 41.85 प्रतिशत है। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में सैकंड लेवल (कक्षा 6 से 8 तक) में नौ अलग अलग विषयों के लिए परीक्षा ली गई थी।
इसमें विज्ञान-गणित, सामान्य अध्ययन, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी और हिंदी-अंग्रेजी विषय शामिल हैं। इन सभी विषयों की सामान्य, सामान्य महिला, एससी, एससी महिला, एसटी, एस टी महिला, एसबीसी, एसबीसी महिला, टीएसपी-एससी और टीएसपी एसटी के वर्ग में पदों के अनुसार मेरिट बनाकर परिणाम की घोषणा की जाएगी।

Monday, August 13, 2012

हरियाणा - 719 गेस्ट टीचरों को हटाने का आदेश

प्रदेश में अवैध तरीके से नियुक्त किए गए 719 अतिथि शिक्षकों को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने तीन सप्ताह के भीतर हटाने का आदेश दिया है। यह आदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जसबीर ¨सह एवं जस्टिस आरके जैन पर आधारित खंडपीठ ने प्रदेश के शिक्षा विभाग को दिया है। खंडपीठ ने कहा है कि इन अतिथि शिक्षकों को हटाए जाने के आदेश के बाद से अब तक जो वेतन इन शिक्षकों को दिया गया है, उसे इनकी अवैध नियुक्ति के जिम्मेदार बीईओ/डीईओ/हेड मास्टर से वसूला जाए। अदालत ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक को तीन सप्ताह में अंतिम आदेश जारी करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई को 10 सितंबर को होगी। बता दें कि बृजेंद्र कुमार नामक एक व्यक्ति ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अवैध तौर पर निुयक्त किए गए 719 अतिथि अध्यापकों को हटाए जाने की मांग की थी।

Friday, August 10, 2012

राजस्थान - गणित व सामाजिक विज्ञान द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की नियुक्तियां रोकी

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए गणित-सामाजिक विज्ञान विषयों की परीक्षा में गलत प्रश्नों का मामला हाईकोर्ट में चले जाने से आरपीएससी ने फिलहाल इन दोनों विषयों पर नियुक्तियां देने से मना कर दिया है। इससे दोनों विषयों के 6746 अभ्यर्थी प्रभावित होंगे। आयोग ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर मसला सुलझने तक नियुक्तियां नहीं देने को कहा है।